Bhilai Times

साई कॉलेज भिलाई में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि द्वारा एक दिवसीय सेमिनार… चीफ गेस्ट भाई बी के प्रकाश ने “माइंड हीलिंग” पर दिया लेक्चर

साई कॉलेज भिलाई में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि द्वारा एक दिवसीय सेमिनार… चीफ गेस्ट भाई बी के प्रकाश ने “माइंड हीलिंग” पर दिया लेक्चर

भिलाई। साई कॉलेज भिलाई और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बीच MOU के तहत दोनो संस्थाएं छात्रों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक कार्यों हेतु नियमित कार्यक्रम आयोजित करते आएं हैं। इसी MOU के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा साई कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि भाई बी के प्रकाश रहे जिन्होंने “माइंड हीलिंग” के ऊपर अपना व्याख्यान दिया। प्रकाशभाई के साथ रिया बहन भी उपस्थित रहीं जिन्होंने मेडिटेशन एक्टिविटी से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया की हमें अपने शरीर की पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाना चाहिए और नेगेटिव एनर्जी को कम करना चाहिए क्योंकि अगर हमारे ऊपर हमारे नेगेटिव एनर्जी हावी हो जाती है तो व्यक्ति सदा ही दुखी रहता है। पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने के लिए हमें मेडिटेशन करना चाहिए व खुश रहना चाहिए। इन तरीकों से हम अपने मन व दिमाग की हीलिंग कर सकते हैं।


Related Articles