ऑनलाइन एग्जाम के लिए दुर्ग यूनिवर्सिटी के छात्र हुए एकजुट: NSUI के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे कलेक्टोरेट…SDM को ज्ञापन के बाद क्या हुआ, पढ़िए खबर

भिलाई। दुर्ग यूनिवर्सिटी में एग्जाम ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन? इसका फैसला बाकी है। अभी तक दुर्ग यूनिवर्सिटी की ओर से क्लियारिटी नहीं आई है कि परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन। लगातार छात्र संगठन अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। एनएसयूआई के कार्यकर्ता लगातार ऑनलाइन एग्जाम की डिमांड कर रहे हैं। आज भी दुर्ग यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के छात्र अचानक दुर्ग विवि में इकट्‌ठा हुए।

इसके बाद सभी कलेक्टोरेट पहुंच गए। जहां उन्हें समर्थन करने एनएसयूआई से जुड़े पदाधिकारी भी पहुंच गए। एनएसयूआई के प्रदेश सह-सचिव आकाश कन्नौजिया के साथ साइंस कॉलेज दुर्ग के अध्यक्ष आदित्य नारंग, दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र वाघमारे, अमन दुबे, विनीश साहू, भूपेंद्र उके, आयुष झा, प्रियांशु समेत अन्य मौजूद रहे।

सभी कलेक्टोरेट के दरवाजे पर बैठकर नारेबाजी की। जैसी शिक्षा, वैसी परीक्षा की बात करते रहे। लेकिन उनकी बात नहीं बनी। इस बार भी हर बार की तरह छात्रों को सिर्फ आश्वासन मिला। जिसे लेकर छात्र व उनके संगठन से जुड़े लोग लेकर निकल गए। छात्रों को आश्वासन मिला है कि प्रशासन इस मुद्दे पर दुर्ग यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर हल निकालेगा।

http://bit.ly/3Avy2Dg

Exit mobile version