भिलाई। पारख ज्वेलर्स के आकाश गंगा सुपेला, पावर हाउस भिलाई और रिसाली द्वारा विशेष अवसर के तहत प्रत्येक 10000 रुपए की खरीदी पर कूपन दिया जा रहा था। साथ ही प्रत्येक सोमवार को 5 लकी विनर को सरप्राइज गिफ्ट जीतने का मौका भी मिला। इस ऑफर का बंपर लकी ड्रॉ 9 अप्रैल 2024 को आकाश गंगा स्थित शो रुम में हुआ। आयोजक की तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों को एक सरप्राइज गिफ्ट भी दिया गया जिसमें से 22 व्यक्तियों को अर्थात् 11 पेयर को अयोध्या जाने और आने की ट्रेन की टिकट दी गई। ‘संपूर्ण छत्तीगसगढ़ में ज्वेलरी की दुनिया में विश्वास का दूसरा नाम पारख ज्वेलर्स’ के टैग लाइन को सार्थक करते हुए पारख ज्वेलर्स ने बेहद कम समय में छत्तीगसढ़ में अपनी संस्था का नाम प्रतिष्ठत किया है। ये ज्वेलर्स अपने व्यवसाय के साथ अन्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं। जिसमें बीएसपी के साथ मिलकर मेडिकल कैंप से. 1 हॉस्पिटल में अमेरिका के डॉक्टर द्वारा 400 मरीजों की प्लास्टिक सर्जरी पैथालॉजी टेस्ट एवं पाइल्स का अहमदाबाद गांधी नगर के डॉक्टर द्वारा रिंग पद्धति से 350 लोगो का फ्री पाइल्स का ऑपरेशन और 300 लोगों का फ्री पैथोलॉजी टेस्ट, फ्री मेडिसीन भारतीय जैन संघठना के साथ मिलकर 250 लड़कियों का सशक्तिकरण किया गया। पारख ज्वेलर्स के संचालक गौतम और अनिल पारख ने बीएसपी प्लांट के बीके अरोरा, सेक्टर 1 के डॉक्टर केकड़े और कोमल पारख के साथ ही भारतीय जैन संघटन पूना का आभार व्यक्त किया इसके साथ ही प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा लक्की ड्रॉ की अनुमति देने के आभार व्यक्त किया। पारख ज्वेलर्स पावर हाऊस, आकाशगंगा सुपेला, और बीएसपी मार्केट रिसाली के अलावा अन्य कहीं कोई शाखा नहीं है।


