भिलाई। छत्तीसगढ़ के संस्कारधानी राजनांदगांव में पूर्व सीएम एवं राजनांदगांव सांसद प्रत्याशी भूपेश बघेल के नामंकन रैली में छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के बयान के बाद पूरे प्रदेश में घमासान मचा हुआ है। मंच से चरण दास महंत ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि-“पीएम मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए, रात दिन उसे तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए” इस बयान के बाद भाजपा के नेता कांग्रेस पर जमकर बरस रहे हैं।
जनता सिखाएगी कांग्रेस को सबक- मनीष यादव
इस बयान पर रिसाली निगम के पार्षद एवं भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनीष यादव का भी गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा कि, लगता है नेता प्रतिपक्ष महंत जी संस्कारधानी राजनांदगांव में अपने संस्कार भूल गए है, जिस प्रकार उन्होंने देश के प्रधान सेवक के लिए बयान दिया है यह साफ-साफ उनकी और उनकी पार्टी का चरित्र दर्शाता है। जिस प्रकार से उन्होंने यह बयान दिया है वह हिंसक और भड़काऊ है और इसका सबक जनता उन्हें इस चुनाव में सीखा देगी।
मैं भी मोदी का परिवार हूं और पहली लाठी महंत जी मुझे मारें”
उन्होंने आगे कहा कि, जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत जी, आज कांग्रेस पार्टी की दुर्गति का सबसे बड़ा कारण आप जैसे जिम्मेदार नेता ही है, जो सत्ता की चाह हेतु किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। देश के यशश्वी प्रधानमंत्री के लिए कहे गए अपमानजनक टिप्पणियों हेतु आपको खुले मंच से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, जब-जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए विपक्ष ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। वह उन पर ही भारी पड़ा है। मैं इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं और मैं भी मोदी का परिवार हूं और पहली लाठी महंत जी मुझे मारें।