दुर्ग। दुर्ग जिले के पाटन के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय चंद देवांगन का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। इनका अंतिम संस्कार पाटन में संपन्न हुआ। स्वर्गीय विजय चंद देवांगन जिला देवांगन के समाज के अध्यक्ष रहे चुके है। जिनका अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पाटन में किया गया। वे दीपक चंद, नीरज चंद देवगन, कैलाश चंद, मुकेश चंद ,सविता के पिता थे।


