भिलाई। क्या आपके घर में कार है? अगर है तो आपको खुद और आपकी कार की सेफ्टी की चिंता भी बनी रहती होगी। आज की तारीख में सेफ्टी लोगों की फर्स्ट प्रॉयरिटी में है। ऐसे में भिलाई की कार एसेसीरिज बेचने वाली कंपनी Carfy के स्टार्टअप पर भरोसा कर सेफ हो सकते हैं। जिसने दुर्ग-भिलाई, रायपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कोने-कोने व देशभर में में धूम मचा दिया है।
हम बात कर रहे हैं आपके सफर को सुहाने बनाने वाले सबसे जरूरी कार गैजेट्स की। कार एंड्राएड स्टीरियो। इसमें बैक कैमरा है। 9 इंच के टैबलेट से आपको सबकुछ दिख जाएगा। सुहाने सफर की शुरुआत वैसे तो आपके मूड से होती है, लेकिन अगर कार की स्थिति अच्छी न हो तो सफर सफरिंग में बदल जाता है। कारों की स्थिति बेहतर बनाए रखने के लिए जहां इंजन को फिट रखना जरूरी है वैसे ही कार एंड्राएड स्टीरियो है। जिसे कार में लगा दें तो सफर सुहाना और शानदार बन जाता है। यह भिलाई का स्टार्टअप है जो आपको सस्ते दाम पर उपलब्ध होगा। Carfy कंपनी के इस स्टार्टअप को लोग हाथों हाथ उठा रहे हैं। जिसे मार्केट में सस्ते दाम पर उतार भी दिया है। ये स्टीरिया मार्केट में 20 से 25 हजार रुपए में उपलब्ध है लेकिन Carfy ने इसकी मार्केट वैल्यू 6 हजार रुपए रखी है। जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। ये स्टीरियो सभी कंपनियों की कार TATA, Hyundai, MARUTI SUZUKI, Toyota में फिट हो जाएगा।
Carfy के फाउंडर आनंद विश्वकर्मा बताते हैं कि, अगर आपको ये कार स्टीरियो चाहिए तो आप सिर्फ Carfy एप में जाकर ऑर्डर कर सकते हैं। आपके घर तक कार में लगाने की जिम्मेदारी हमारी है। इस कार्य के लिए अलग से टीम है जो आपकी सुविधा को बढ़ाने में मदद करेगी। इसके अलावा एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी है। आनंद कहते हैं कि, वोकल फॉर लोकल की बात देश के प्रधानमंत्री करते हैं। उनकी बातों पर अमल करते हुए हमने ये प्रोडक्ट डिजाइन किया है। जो लोगों की पसंद बन गया है।
GPS से सफर आसान..
इस एंड्राएड कार स्टीरियो में आपको जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम मिलेगा। टेक्नॉलजी के विस्तार के साथ ही अब यह सटीक रास्ता बताने वाला उपकरण भी बन गया है। इसका काम सैटेलाइट पर निर्भर करता है। अंतरिक्ष में लगातार घूम रहे उपग्रहों के द्वारा भेजे जाने वाले सिग्नल्स के आधार पर यह अपनी स्थिति का आकलन करता है। उपग्रह लगातार सिग्नल्स भेजते रहते हैं, रिसीवर हर सिग्नल का समय दर्ज करता है और उपग्रह से दूरी का हिसाब रखता है। इससे उपयोगकर्ता की सही स्थिति का पता चल जाता है। एक बार जीपीएस सिस्टम द्वारा अपनी भौगोलिक स्थिति की जानकारी होने के बाद, जीपीएस दूसरी जानकारियां जैसे कि स्पीड, एक स्थान से दूसरे स्थान की दूरी, सूर्यास्त और सूर्योदय के समय के बारे में भी जानकारी निकाल लेता है। गाड़ियों के लिए जीपीएस नैविगेटर सिस्टम बेहतर है। पूरे देश का नक्शा, गलियों तक की जानकारी इससे आपको मिल जाती है। सॉफ्टवेयर के सहारे आपकी भाषा में मंजिल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाता है।
बिना इंटरनेट के भी चलेगा
भारत में MapMyIndia का एकाधिकार है। इसके लिए बस जीपीएस कनेक्टिविटी चाहिए, न कि इंटरनेट। टच स्क्रीन वाले एक सामान्य नैविगेटर को अपनी मंजिल का पता बताइए और यह उपकरण रास्ते भर बताता रहेगा-अब बाएं मुड़िए, 100 मीटर बाद दाएं मुड़िए आदि। इसके अलावा मेमोरी चिप लगा कर गाने सुने जा सकते हैं, Youtube वीडियो देखे जा सकते हैं। ब्लूटूथ की सुविधा से हैंड-फ्री मोबाइल कॉल का आनंद भी ले सकते हैं। इसके लिए वायरिंग में किसी तरह का बदलाव नहीं करना पड़ता। इसकी इनबिल्ट बैटरी अपने दम पर 5 घंटे तक इस नैविगेटर को सक्रिय रख सकती है। ये एंड्राएड स्टीरियो मार्केट ऑनलाइन उपलब्ध है। आप नीचे दिए गए लिंक में विजिट कर सकते हैं।
रिवर्स पार्किंग के लिए कैमरा जरूरी
रिवर्स पार्किंग कैमरा, सेंसर्स से से कार चालक को ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर गाड़ी पार्क करने में बड़ी मदद मिलती है। कार में पीछे की ओर बंपर में फिट होने वाले चार छोटे-छोटे सेंसर, कार पार्क करते समय डैशबोर्ड पर लगे छोटे से डिस्प्ले के सहारे कार के पीछे की स्थिति से अवगत कराते रहते हैं। लगभग डेढ़ मीटर की दूरी पर जब कोई खंभा, दीवार, इंसान या गाड़ी रह जाती है तो डिस्प्ले उससे दूरी और दिशा बताता है और बज़र बीप्स के साथ सतर्क करता है।
बिना किसी झंझट के हो जाएगा इंस्टॉल
इसे लगाने के लिए वायरिंग में कुछ बदलाव करना होता है। एडवांस्ड सिस्टम वाले पार्किंग असिस्टेंट में एक कैमरा भी होता है जो बीप्स के साथ पीछे का दृश्य दिखाता रहता है। रियर पार्किंग सेंसर / कैमरा की मदद से आप कार को बिना किसी तनाव के आसानी से पार्किंग में खड़ा कर सकते हैं। Carfy द्वारा डिजाइन किए गए कार स्टीरियो में इसका लाभ मिलेगा। जो महज 6 हजार रुपए की है। जबकि बाजार में 20 से 25 हजार रुपए तक बिक रहा है।
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट करें…
https://carfy.in/
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल पर संपर्क करें- 7566662726