भिलाई। भिलाई पॉवर स्टेशन से GRP ने एक जेब कतरे को अरेस्ट किया है। बताय जा रहा है कि, 14 मार्च 2023 की रात पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन में सोए यात्रियों की जेब काटकर मोबाइल चोरी करने का मामला सामने आया था। कुरूद कैलाश नगर निवासी पीड़ित योगेश कुमार उपाध्याय ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। GRP थाना भिलाई ने धारा 379 IPC कायम कर मामला विवेचना में लिया था।


GRP ने आरोपी बंटी दिप, पिता माला दिप, उम्र 18 वर्ष, निवासी बैरागी मोहल्ला उड़िया बस्ती भिलाई पॉवर हाउस , थाना- छावनी, जिला – दुर्ग को पकड़ कर आरोपी के पास से चोरी की मशरूका मोबाईल -1. वन प्लस कीमती 42000 रुपये , 2. सैमसंग ग्लैक्सी 16000 रुपये। कुल मशरूका 58000 रुपये और एक कटर जब्त कर न्यायालय पेश किया।


