दुर्ग। दुर्ग में बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब पाने का अच्छा मौका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 29 सितम्बर 2023 को समय सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में किया जाएगा।
प्लेसमेंट केम्प में इन संस्थानों के लिए 215 पद हैं रिक्त :-
- यशोदा नंन्दन चिल्ड्रन हॉस्पीटल दुर्ग
- एलआईसी ऑफ इंडिया सिविक सेंटर भिलाई
- एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कॉम लिमिटेड
- एलआईसी रिसाली भिलाई एवं एलआईसी स्मृति नगर भिलाई
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व बेरोजगारी भत्ता आवेदन की कॉपी एवं समस्त दस्तावेजों की (फोटो कॉपी) के साथ प्लेसमेंट केम्प/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते है।