कांवर में जल लेकर पाटन के टोलाघाट में पहुंचेंगे हजारों श्रद्धालु: भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे शिव भक्त… बोल बम कांवर यात्रा समिति के संयोजक वर्मा की उपस्थिति में हुई प्लानिंग

  • बोल बम कांवर यात्रा समिति के सदस्य पाटन और दुर्ग के हर गांव के हर घर से एक मुट्ठी चावल का करेंगे संग्रह

दुर्ग। सावन का महीना शुरू होने वाला है। दुर्ग में बोल बम कांवर यात्रा समिति की बैठक समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा की उपस्थिति में दुर्ग के ऋषभ ग्रीन सिटी साउथ में संपन्न हुई। जिसमें पाटन के निकट ग्राम टोलाघाट स्थित स्वयंभू प्राचीन शिवालय में दिनांक 21 अगस्त सोमवार को कांवर यात्रा के माध्यम से जलाभिषेक के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। वर्ष 2020 के कोरोनाकाल को छोड़कर विगत 11 वर्षों से कांवर यात्रा द्वारा जल अभिषेक आयोजन टोलाघाट में निरंतर जारी है।

बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक वर्ष की भांति सावन माह के दिनांक 21 अगस्त को अलग अलग 150 गांवों से सूर्योदय के साथ ही श्रद्धालुगण जलाभिषेक के लिए कांवर लेकर पदयात्रा करते हुए ग्राम टोलाघाट पहुंचेंगे, इसकी तैयारी के लिए प्रत्येक गांव की मंदिर समिति और श्रद्धालुओं की बैठक कराए जाने की रूपरेखा तय हुई। कांवर यात्रा पूर्ण कर जलाभिषेक के साथ ही टोलाघाट शिवालय के स्वयंभू शिवलिंग का रुद्राभिषेक पंडित कृष्ण कुमार तिवारी द्वारा बोल बम कांवर यात्रा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा कराया जाएगा।

टोलाघाट शिवालय के लिए आयोजित बोल बम कांवर यात्रा का पोस्टर और बैनर संपूर्ण दुर्ग जिले के ग्राम व शहर में लगाकर अधिक से अधिक संख्या में कांवर यात्रा के माध्यम से भगवान शिव का जलाभिषेक करने की अपील की जाएगी। बोल बम कांवर यात्रा समिति के सदस्य दुर्ग जिले के गांव-गांव में जाकर हर घर से एक मुट्ठी चावल संग्रह करेंगे, इसी चांवल से 21 अगस्त 2023 को टोलाघाट मंदिर में प्रसाद तैयार किया जाएगा। इस दिन मंदिर प्रांगण में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।

इस कांवर यात्रा कार्यक्रम से मठ मंदिरों के पुजारी, जसगीत मंडली, रामायण मंडली, मंदिर प्रबंधन समिति, शिवभक्त, धर्मावलंबियों, अनुयायियों और आमजनों को भी जोड़कर उन्हें भगवान शिव के जलाभिषेक में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा। टोलाघाट में भव्य आयोजन को लेकर आयोजन समिति का भी गठन किया गया। बोलबम कांवर यात्रा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बैठक में कहा कि भगवान शिव की भक्ति में किया गया कोई भी कार्य कभी निष्फल नहीं होता है, भगवान शिव अपनी भक्ति का प्रतिफल हर भक्त को देते हैं इसीलिए भगवान शिव के टोलाघाट स्थित मंदिर हेतु आयोजित कांवर यात्रा में तन मन धन से सबको शामिल होने का निमंत्रण समिति के सदस्य घर-घर जाकर देंगे।

बैठक में बोलबम कांवर यात्रा समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा, दिलीप साहू, विनोद साहू, माधव प्रसाद वर्मा, सुरेंद्र कौशिक, आशीष निमजे, महेंद्र लोढ़ा, माखन ठाकुर, मदन वढ़ाई,विनोद साहू,योगेश भाले, द्रोण चन्द्राकर,पुनेन्द्र सिन्हा योगेश सोनी, समीर बंछोर, नीलमणि साहू रामसुख साहू, संदीप बंछोर, सागर सोनी, राजेन्द्र साहू, केवल देवांगन, केशव बंछोर, दामोदर चक्रधारी, सुरेश साहू, हसदेव देवांगन सहित पाटन एवं दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के अनेकों सदस्य शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

CG – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने गार्डन...

Sex racket busted बिलासपुर। बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चला कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं के...

हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई में मनाया गया श्री नरसिंह...

भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा 11 मई को श्री नरसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भगवान नरसिंह देव अपने भक्त प्रह्लाद महाराज...

सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के घोयनबहारा में आयोजित सूरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती...

ट्रेंडिंग