एक हफ्ते के भीतर चौथी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे PM मोदी: सुरगुजा में कांग्रेस सरकार पर बोला जुबानी हमला, कहा- “छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है भाजपा ही संवारेगी”

सरगुजा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रदेश दौरा जारी है। सुरगुजा के दतिमा में भाजपा की संभाग स्तरीय सभा को संबोधित करने मंगलवार को PM मोदी छत्तीसगढ़ पहुंचे। प्रधानमंत्री ने कहा कि, आजादी के दशकों तक कांग्रेस के लिए आदिवासियों का कोई वजूद नहीं था। कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की, आपके बच्चों के बारे में नहीं सोचा। जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है भाजपा ने बनाया है भाजपा ही संवारेगी। एक ही गूंज है- भाजपा आवत है।

उन्होंने आगे कहा- आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है। बड़े उत्साह और उमंग के साथ मतदान हो रहा है। पीएम मोदी ने मतदाताओं से बिना डरे, बिना हिचके मतदान जरूर करें। ये लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक का उत्सव है। ये छत्तीसगढ़ के नए भविष्य के निर्माण का उत्सव है। ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर छत्तीसगढ़ में मजबूत सरकार बनानी है।

आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हफ्ते के भीतर चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आए है। सबसे पहले 2 तारीख को उन्होंने कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित किया और वहीँ 4 नवंबर को उन्होंने दुर्ग में चुनावी सभा को संबोधित किया। उसके अगले दिन वे राजनांदगाव पहुंचे और आज PM मोदी सुरगुजा में आम सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...

भिलाई में खुले में संचालित चिकन-मटन दुकानों को हटाने...

भिलाई। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा सोमवार को *भिलाई नगर निगम के जोन क्रमांक 01 के आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया,...

रिसाली निगम के पार्षद टीकम साहू का निधन, आज...

भिलाई। रिसाली निगम के वार्ड 2 रूआबांधा बस्ती के पार्षद टीकम साहू का आज सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज उनके गृह...