स्मार्ट सिटी से स्मार्टली कनेक्टेड सिटी बना नया रायपुर, PM नरेंद्र मोदी ने रायपुर और नया रायपुर रेल कनेक्टिविटी की दी सौगात, मात्र 10 रूपए में होगा सफर, मेमू ट्रेन में हाईटेक सुविधा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के नया रायपुर को रविवार को देश के प्रधानमंत्री द्वारा रेल कनेक्टिविटी की सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ का नया रायपुर, जो अब तक स्मार्ट सिटी के रूप में पहचाना जाता था, आज एक नए अध्याय में प्रवेश कर चुका है – “स्मार्टली कनेक्टेड सिटी” के रूप में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभट्टा ग्राम में आयोजित आमसभा और लोकार्पण शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ कर नया रायपुर को भारतीय रेल नेटवर्क से सीधे जोड़ने की ऐतिहासिक शुरुआत की।

इस नई मेमू सेवा के शुरू होने से अब रायपुर रेलवे स्टेशन से मंदिरहसौद, सीबीडी, केंद्री होते हुए नया रायपुर तक की यात्रा सीधी, सहज और मात्र 10 रुपये में संभव हो गई है। राज्य सचिवालय, मंत्रालय, आवासीय क्षेत्र और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत हजारों कर्मचारी, विद्यार्थी और आमजन इससे लाभान्वित होंगे।

रेल सेवा की शुरुआत से अब रायपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री होते हुए नया रायपुर तक यात्रियों के लिए सीधी और किफायती ट्रेन सुविधा उपलब्ध होगी। इसका सीधा लाभ नया रायपुर के मंत्रालय, सचिवालय, आवासीय क्षेत्रों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों को मिलेगा । यह सेवा नया रायपुर को रायपुर शहर और क्षेत्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर है। यह न केवल यात्रियों के समय और धन की बचत करेगा, बल्कि नया रायपुर को आवागमन, निवेश और आवासीय विकास की दृष्टि से नई उड़ान देगा।

मेमू ट्रेन सेवा की प्रमुख विशेषताएँ:

अत्याधुनिक थ्री-फेज़ मेमू ट्रेन – उच्च गति, ऊर्जा दक्षता और आरामदायक यात्रा अनुभव

स्टॉपेज: रायपुर, मंदिर हसौद, नया रायपुर सीबीडी, केंद्री और अभनपुर

विशेषता: कुशन वाली सीटें, बड़ी खिड़कियाँ, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, जीपीएस-आधारित स्टेशन डिस्प्ले, सीसीटीवी निगरानी, बायो-टॉयलेट्स

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की 4 पूर्ण रेल परियोजनाओं (कुल लागत: ₹2,695 करोड़) को राष्ट्र को समर्पित किया और 7 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जो आने वाले समय में राज्य के रेल नेटवर्क को और सशक्त बनाएँगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

शहीद को अंतिम विदाई: मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिले के उसूर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद...

भिलाई में CA अंतिम वर्ष के छात्र की मौत,...

भिलाई। सड़क हादसे में आज CA अंतिम वर्ष के छात्र की मौत हो गई। यह घटना भिलाई तीन थाना क्षेत्र की है। जानकारी के...

छात्रों के लिए राहत की खबर, छात्रवृत्ति आवेदन की...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के हज़ारों विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर आई है।10वीं के बाद आईटीआई, पॉलिटेक्निक और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए...

डैम में नहाने गई युवती से गैंगरेप, फटी कुर्ती...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पचधारी डैम से नहाकर लौट रही 19 वर्षीय युवती को...

ट्रेंडिंग