भिलाई में जुए की फड़ पर पुलिस का छापा : 19 जुआरी गिरफ्तार, 3 लाख नगदी जब्त

भिलाई. दुर्ग पुलिस ने जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. रूआबांधा बस्ती में जुए की फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर लाखों का दांव लगा रहे 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के कब्जे से 2.56 लाख रुपए नगदी बरामद की गई है। वहीं बीती रात ही मोहन नगर दुर्ग पुलिस ने अंबे लॉज में 7 जुआरियों से 51,400 रुपए बरामद किया है.

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि रूआबांधा बस्ती में जयस्तंभ चौक के पास दर्जनभर लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने गांधी चौक दुर्ग निवासी शैलेश मिश्रा, रूआबांधा बस्ती निवासी अमन जैन, हेमलाल ढीमर, उरला दुर्ग निवासी राजेंद्र बागड़े, नेहरू चौक कैंप-1 निवासी नितेश जायसवाल, राजीव नगर दुर्ग निवासी पप्पू साहू, खंडेलवाल कॉलोनी दुर्ग राजेश गुजराती, रूआबांधा निवासी मनीष जैन, अनिल सिंह, पानी टंकी रिसाली निवासी बल्लू चंद्राकर, गायत्री मंदिर रूआबांधा निवासी विनय यादव और भिलाई निवासी मयंक गावड़े को जुआ खेलते पकड़ा है. वहीं दुर्ग में अंबे लॉज के कमरा नंबर 110 में जुआ खेल रहे 7 लोगों को भी पकड़ा गया है.