बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में कृषि प्लाट में खुलेआम जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से एक लाख 13 हजार रुपये नकद और 52 पत्तियों की ताश जब्त की है। कोनी थाना और सीपत पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है।


सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि शुक्रवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सेमरताल में एक कृषि प्लॉट के खुले मैदान में कुछ लोग रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस पर कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी और सीपत पुलिस की टीम मौके पर रवाना हुई और घेराबंदी कर 17 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने जुआ खेलते सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल एक लाख 13 हजार रुपये नगद और 52 पत्तियों की ताश जब्त की। सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों में अशोक विहार, लिंगियाडीह, सूर्या चौक, रामायण चौक, चिंगराजपारा, चाटीडीह, अशोक नगर, जिरकोना और तेलीपारा क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं। इनमें प्रमुख रामभजन साहू, लाला राम साहू, दुर्गेश मानिकपुरी, डोमन राजपूत, भागवत साहू, बसंत राजपूत, रामेश्वर वर्मा, विनय शर्मा, मनोज सिंह, गणेश वर्मा, प्रतीक यादव, उत्तम देवांगन, लक्ष्मण साहू, विजेन्द्र मिश्रा और अनिवेश रजक समेत 17 लोग शामिल हैं।