Police raided spa center, 5 girls and 2 boys caught in objectionable condition

पानीपत। हरियाणा के पानीपत शहर में एक बार फिर स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने अंसल स्थित कोहिनूर स्पा सेंटर पर गुप्त सूचना पर दबिश देकर पांच लड़की और दो युवकों को पकड़ा है. इनको पुलिस थाने लेकर पहुंची और आगामी कार्रवाई में जुट गई.

पानीपत के सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने वेश्यावृत्ति की गुप्त सूचना के आधार पर कोहिनूर स्पा सेंटर पर छापा मारा है और अंदर पांच युवती और दो युवक मिले. फिलहाल, पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है. दूसरी तरफ, पुलिस स्पा सेंटर संचालक का पता लगाने री कोशिश कर रही है. दस्तावेजों की जांच कर रही है. जिस समय सपा सेंटर पर रेड की गई तो वहां पर युवक युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले. दो युवक और 5 युवतियों को काबू किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर मेडिकल करवाके उन्हें जल्दी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बता दें कि पानीपत में कई जगह पर अवैध रूप से चलाए जा रहे स्पा सेंटरों पर पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन पुलिस आज तक सेंटर्स को बंद नहीं करा पाई है. अब फिर वह धड़ल्ले से चल रहे हैं. कुछ स्पा सेंटर संचालक जगह बदल-बदल कर सेंटर चला रहे हैं. फिलहाल, पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है कि लड़कियां कहां से और कब से देह व्यापार में सलिंप्त हैं.

