दुर्ग। दुर्ग SP डाक्टर अभिषेक पल्लव ने एंटी क्राइम एवं फाइबर यूनिट में नए कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। इसमें 21 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। इस संबंध में दुर्ग SP DR. अभिषेक ने आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि दुर्ग जिले की क्राइम ब्रांच टीम लगातार बेहतर काम कर एक से बढ़कर एक पुराने मामलों का खुलासा कर रही है और हत्या,चोरी, नशे के खिलाफ ऐसे मामलों में भी क्राइम ब्रांच टीम काम कर रही है और बेहतर काम करने के लिए दुर्ग SP ने 21 कर्मियों की ड्यूटी क्राइम ब्रांच में लगाई गई है।

