भिलाई। पिछले चार दिनों में दो स्पा सेंटर पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। दोनों स्पा सेंटर सूर्या मॉल में संचालित हो रहे थे। इसी मामले को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमित सदस्य प्रशम दत्ता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे सूर्या मॉल के संचालक पर कार्रवाई की मांग की गई है। क्योंकि पिछले दिनों सूर्या मॉल में सेक्स स्कैंडल का खुलासा हुआ है।
प्रशम ने आगे बताया की इसके पूर्व भी सूर्या मॉल के हॉरर हाउस में रेप की घटना व सूर्या मॉल में संचालित लिस्टोमनिया क्लब में नियम के विरुद्ध क्लब को रात भर चलाया जा रहा है और वहा पर मारपीट की भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। शहर के बीच अगर मॉल में इस तरह की घटना सामने आ रही है तो इसके लिय मॉल संचालक भी जिम्मेदार हैं। अतः इनके ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
आज ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशम दत्ता भारतीय जनता युवामोर्चा, भाजयुमो दुर्ग जिला मंत्री हर्ष चंदेल, भाजयुमो भिलाई प्रशिक्षण प्रमुख अरविंद सिंह, वरदान सिंह, लिनेश,रजत,सौरभ, रवि,आदित्य ,मुकेश आदि उपस्थित थे