रायपुर। देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हो गया है। आज यानि गुरुवार से उनका दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा शुरू हो गया है। रायपुर एयरपोर्ट में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने उनका स्वागत किया। आपको बता दें इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी इतिश्री के साथ भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और CM भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति यहां से शांति सरोवर आश्रम पहुंचेंगी। जहां वे ‘ईयर ऑफ पॉजिटिव चेंज’ थीम की लॉन्चिंग करेंगी।

उनके स्वागत में महापौर एजाज ढेबर ने राष्ट्रपति को चांदी से बनी शहर की चाबी भी सौंपी। इसके बाद एयरपोर्ट पर ही पुलिस के जवानों ने राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। यह पहला मौका है, जब राष्ट्रपति अपनी बेटी के साथ किसी यूनिवर्सिटी और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगी। पेशे से बैंकर इतिश्री अपने पिता श्यामचरण मुर्मू और दो भाइयों को खोने के बाद बेहद कठिन समय में मां द्रौपदी मुर्मू का सहारा बनीं थी। राष्ट्रपति मुर्मू दोपहर में राजभवन में ब्रह्माकुमारी प्रजापिता की ओर से आयोजित भोज में शामिल होंगी। रायपुर में वे महंत घासीदास संग्रहालय भी जाएंगी और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी। दूसरे दिन यानी की एक सितंबर की सुबह बिलासपुर में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।


कल का कार्यक्रम
राष्ट्रपति मुर्मू कल यानि एक सितंबर को राजभवन से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी, फिर सेना के हेलीकाप्टर से बिलासपुर आएंगी। यहां पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के हेलीपेड में राज्यपाल हरिचंदन, सीएम बघेल, मेयर रामशण यादव, कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल, रजिस्ट्रार प्रो. मनीष श्रीवास्तव, कमिश्नर केडी कुंजाम, आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, कलेक्टर संजीव झा, एसपी संतोष कुमार सिंह उनकी अगुवाई करेंगे। पहले राष्ट्र्रपति रतनपुर स्थित महामाया मंदिर जाएंगी और पूजा अर्चना करने के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट की माने तो, राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान रायपुर एयरपोर्ट से लेकर वीआईपी रोड, तेलीबांधा, शंकर नगर, गायत्री नगर, अनुपम नगर से लेकर सड्डू और राजभवन की सड़कें अलग-अलग समय में आधे-आधे घंटे तक बंद रहेंगी। इन सड़कों को राष्ट्रपति के जाने के 15 मिनट बाद ही ट्रैफिक के लिए खोला जाएगा। इससे करीब 50 हजार से ज्यादा गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित होगी। हालांकि पुलिस ने इन सड़कों का ट्रैफिक डायवर्ट किया है। खासतौर से एयरपोर्ट जाने वालों से अपील की गई हैं कि सुबह 11-11.35 तक एयरपोर्ट जाने वाले तेलीबांधा, सेरीखेड़ी, नवा रायपुर होकर पहुंचें। इसी रूट से वापस शहर आएं।

राष्ट्रपति के एयरपोर्ट से रवाना होने के 15 मिनट पहले ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। उनका काफिला गुजरने के 15 मिनट बाद सड़क को खोला जाएगा। सुबह 11-11.30 बजे तक एयरपोर्ट से वीआईपी तिराहा बंद रहेगा। 11.15-11.45 तक तेलीबांधा, आनंद नगर, केनाल रोड, शंकर नगर, खम्हारडीह रोड, गायत्री नगर तक रास्ता जाने वाली सड़क बंद रहेगी। 11.45 से 12.15 बजे तक शंकर नगर टर्निंग पॉइंट, अनुपम नगर, वीआईपी स्टेट, वीआईपी तिराहा, सड्डू से लेकर विधानसभा ओवरब्रिज मार्ग, दोपहर 2.35-3.05 बजे तक विधानसभा ओवरब्रिज, सड्डू, वीआईपी तिराहा आने वाली सड़क, 2.50-3.20 बजे तक वीआईपी तिराहा, वीआईपी स्टेट, अनुपम नगर, शंकर नगर टर्निंग पॉइंट और 3.05-3.45 बजे तक शंकर नगर से राजभवन तक रोड बंद रहेगी।

ऐसा रहेगा शेड्यूल
31 अगस्त सुबह 9.25 बजे दिल्ली से रवाना होंगी।
सुबह 11.05 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेगी
11.5 बजे 11.20 बजे तक गार्ड ऑफ ऑनर
11.20 बजे एयरपोर्ट से विधानसभा स्थित शांति सरोवर आश्रम पहुंचेंगी
11.50 बजे ‘ईयर ऑफ पॉजिटिव चेंज’ थीम की लॉन्चिंग करेंगी
12ः50 बजे कार्यक्रम से रवाना होंगी।
1 बजे राजभवन में ब्रम्हाकुमारी द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगी
शाम 4 बजे राजभवन से रवाना होकर 4.10 बजे महंत घासीदास संग्रहालय पहुंचेंगी
35 मिनट तक राजभवन में रुकने के बाद राजभवन रवाना होंगी।
शाम 5 बजे राजभवन में पौध रोपण करेंगी।
शाम 7.30 बजे राज्यपाल द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगी
राष्ट्रपति रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगी।
1 सितम्बर की सुबह 8.45 बजे राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी
सुबह 9.5 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी
9.15 बजे एयरपोर्ट से बिलासपुर के लिए रवाना होंगी।
सुबह 10 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के हेलीपेड पहुंचेंगी
यहां से 10.40 बजे सड़क मार्ग से रतनपुर के लिए रवाना होंगी।
महामाया देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 11.35 बजे गुरु घासीदास विश्विविद्यालय पहुंचेंगी।
11.45 बजे से 12.30 बजे तक विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
12.45 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के हेलीपेड से रायपुर रवाना
1.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी
1.40 बजे एयरपोर्ट से राजभवन आएंगी
1.55 बजे लंच लेंगी
शाम 4.15 बजे से 4.45 बजे तक वे यहां छत्तीसगढ़ की विशेष संरक्षित जनजाति के लोगों से मुलाकात करेंगी।
शाम 5.45 बजे राजभवन से रवाना होकर 5ः45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी।
शाम 5.15 बजे रायपुर से रवाना होंगी।


