छत्तीसगढ़ : PUBG गेम खेलने से परिजनों ने मना किया तो नाराज बच्चे ने पी लिया जहर, अस्पताल में हुई मौत

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां मोबाइल गेम PUBG खेलने की लत ने एक बच्चे की जान ले ली। परिजनों ने गेम खेलने से मना किया तो कक्षा 10वीं के छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला दुगली थाना क्षेत्र के गुहाननाला गांव का है।

मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर नाराज कक्षा दसवीं के एक छात्रा ने जहर सेवन कर लिया. वहीं इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक छात्र के परिजनों को सौंप दिया है.

बताया जा रहा है कि ग्राम गुहाननाला निवासी लोकनाथ सोरी कक्षा दसवीं का छात्र था. जो मोबाइल चलाने का बहुत ज्यादा आदी हो गया था और मोबाइल में पबजी गेम भी खेला करता था. वहीं परिजनों ने दिनभर मोबाइल चलाने से मना करने पर छात्र नाराज हो गया और अपने खेत तरफ जाकर जहर सेवन कर लिया. छात्र के जहर सेवन करने की जानकारी होने पर परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.