भिलाई। माइलस्टोन जूनियर भिलाई में पेरेन्ट्स टीचर मीटिंग का आयोजन हुआ। इस मीटिंग की खास बात ये रही की मीटिंग को Theme Based रखा गया। इस समय स्कूल में Fruit Day चल रहा था, जिसमें बच्चे प्रतिदिन थीम के अनुसार फल ला रहे थे। बच्चों को भी फलों के नाम और उनका स्वाद कैसा है ये बताया गया। कौन फल किस रंग का है, कौन से फल सर्दी में आते हैं और कौन से गर्मी में हालांकि आजकल तो सभी फल हर सीजन में मिल जाते हैं, फिर भी अलग-अलग मौसम के फलों का ज्ञान बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा दिया गया।
PTM में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और डॉ. श्रुतिका भी पहुंचे। उनका बेटा राम भी माइलस्टोन जूनियर में पढता है। इनके साथ ही सभी पेरेंट्स ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी पेरेंट्स ने डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला की बहुत प्रशंसा कर रहे थे जो कि बच्चों के मनोरंजन और उनके ज्ञान इन दोनों वार्तो का तालमेल बना कर पेरेन्ट्स टीचर्स मीटिंग को रखते हैं। इस मीटिंग में बच्चों को कई प्रकार के गेम भी कराये गये और गेम भी ऐसे जिससे कि बच्चों का शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार का विकास हो। काफी संख्या में पेरेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराइ।
डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने बताया कि, बारिश के मौसम को देखकर ये लग रहा था कि यह आयोजन कैसे होगा लेकिन बच्चों ने अपने सभी गेम बहुत अच्छे से एन्जॉय किये। पेरेन्ट्स ने अपने बच्चों की क्लास में जाकर अपने बच्चों की पढ़ायी लिखायी के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस मीटिंग का पेरेन्ट्स बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं। पेरेन्ट्स का कहना था कि बच्चे यहाँ पर होने वाली एक्टिविटी और गेम का बहुत इंतज़ार करते हैं। माइलस्टोन में एक्टिविटी तो रोज के शेड्यूल में रहती ही है। पर पेरेन्ट्स टीचर्स मीटिंग में हमेशा बच्चों के लिए कुछ न कुछ स्पेशल ही रहता है। इस मीटिंग में फ्रूट शॉप का भी आयोजन किया गया। मीटिंग के अन्त में सभी पेरेन्ट्स आज स्कूल से फल खरीद कर भी ले गये। बच्चों ने अपने पेरेन्ट्स को अपने मनपसंद फल खरीदवाये।
मीटिंग में ये गेम्स हुए :-
1) Arrow Walk
2 ) Under the Ribbon
3) Fruit Colour Counting
4) Numbering Activity Game
5 ) Right & Left Brain Exercise Game
6) Use this & that
7) Complete the Drawing