पीडब्ल्यूडी प्रभारी ऑफिस महापौर के हाथों उद्घाटित : मुंह मीठा कर अनूप डे ने सम्भाला पदभार, बोले-अब काम निपटाने में होगी सहूलियत, महापौर, एमआईसी प्रभारी व पार्षद रहे उपस्थित

भिलाई। नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड 30 इस्पात नगर के पार्षद व एमआईसी सदस्य आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग प्रभारी अनूप डे का कार्यालय का उद्घाटन महापौर शशि सिन्हा ने फीता काटकर किया। पीडब्ल्यू डी प्रभारी ने कार्यालय में पूजा-अर्चना के बाद पदभार ग्रहण किया। महापौर, अन्य एमआईसी प्रभारियों व पार्षदों ने मुंह मीठा कराकर सुचारू रूप से काम करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर पार्षद डे ने कहा कि यहां आम लोगों की परेशानियों को सुना जाएगा और उसका त्वरित निदान करने का हरसम्भव प्रयास किया जाएगा। वहीं कार्यालयीन काम को निपटाया जाएगा। कार्यालय के खुल जाने से वार्ड व निगम क्षेत्र की जनता को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर महापौर शशि सिन्हा, वरिष्ठ काँग्रेसी राकेश मिश्रा, एमआईसी प्रभारी सदस्यों में विलास राव बोरकर, चन्द्रभान सिंह ठाकुर, सनिर साहू, परमेश्वर बांधे, पार्षदों में विनय नेताम, अनिल देशमुख व इस्पात नगर वार्ड 30 के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित थे।