दुर्ग। सांसद राहुल गांधी 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे है। इसी तैयारियों को लेकर दुर्ग राजीव भवन में दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने दुर्ग विधायक अरुण वोरा के साथ दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी, भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी एवं दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में पदाधिकारियों की बैठक ली। 2 सितंबर को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आगमन रायपुर में हो रहा हैं जहा वो राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं से मुलाकात कर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपेंगे एवं उनसे चर्चा करेंगे। इसी कार्यक्रम के तैयारी के लिए मंत्री मोहम्मद अकबर दुर्ग कांग्रेस पदाधिकारियों को संबोधित किया एवं उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को मिल के इस कार्यक्रम को सफल बनाना है।

उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों , युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से पील की कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वही दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने कहा की दुर्ग शहर में राजीव युवा मितान क्लब बहुत अच्छा कार्य कर रहा है , हर वार्ड युवाओं की टीम बनकर तैयार है । विधायक वोरा ने राहुल गांधी के आगमन पर राजीव युवा मितान क्लब, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के साथ साथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को भी इस सम्मेलन में शामिल होने की अपील की। इस मीटिंग में दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, चरोदा महापौर निर्मल कोसरे, पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, दुर्ग जिलाध्यक्ष गया पटेल, भिलाई जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर एवं कांग्रेस के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।


