रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर से राहुल तिवारी को पीएचडी की उपाधि मिली है। उन्होंने अपना शोध कार्य पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार के निर्देशन में पूरा किया। उनका शोध विषय छत्तीसगढ़ी सिनेमा का बदलता स्वरुप : एक विश्लेष्णात्मक अध्ययन (सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक सन्दर्भ में) रहा है। राहुल, बसंत तिवारी और रानी तिवारी के पुत्र हैं और लंबे समय से अध्यापन कार्य से भी जुड़े हैं।


