Chhattisgarh में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की Raid: रायपुर समेत यहाँ सुबह से कार्रवाई जारी… कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों में छापा

स्टील कारोबार से जुड़े दो भाइयों के यहाँ IT ने मारी रेड

रायपुर, रायगढ़। छत्तीसगढ़ में ED-IT की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रदेश की राजधानी रायपुर और रायगढ़ में आज सुबह से कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार चल रही है। रायपुर, रायगढ़ में स्टील कारोबारी दोनों भाई अजय सिंघल और संजय सिंघल के घर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों के ऑफिस और घर में IT ने रेड मारी है। आयकर विभाग की कई टीम इनके ऑफिस शंकर नगर में और घर खमारडीह पहुंची है। इसके साथ ही राइस मिल के कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों में भी छापेमारी चल रही है।

Exit mobile version