भिलाई में निगरानी बदमाश के ठिकाने पर दबिश, पत्नी हिरासत में, लाखों की सट्टा-पट्टी बरामद

भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक हफ्ते में दूसरी बार पुलिस ने सटोरियों पर कार्रवाई की है। छावनी टीआई और एएसपी सिटी मर्डर की जांच करने गए थे। इसी दौरान सटोरी बदमाश के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई। पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। उसके बेटे की तलाश की जा रही है। लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त की गई है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बुधारू उर्फ वाजिद बैग वैशाली नगर थाने का निगरानी बदमाश है। बुधारू के अलावा उसकी पत्नी और बेटा भी इस काम में संलिप्त हैं। एसपी ने हाल ही में एक मीटिंग बुलाकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था कि वो सभी निगरानी बदमाशों की थाने में परेड कराकर हाजिरी लें। उन पर नजर रखें।

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि, सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश है कि उनके क्षेत्र में किसी भी तरह के कोई अवैध कार्य नहीं होने चाहिए। इससे पहले 7 नवंबर को आरोपी पूर्णावती के घर में छापा मारा था। वहां कैश और सट्टा-पट्टी जब्त किया गया था।