रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024: 38 लोगों ने जमा किया नामांकन… 12 आवेदन निरस्‍त… अब 26 प्रत्याशी मैदान में

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उप चुनाव की चल रही प्रक्रिया में आज नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें 12 लोगों के आवेदन निरस्‍त कर दिए गए हैं। इनमें शरद पवार की एनसीपी के प्रत्‍याशी का नाम भी शामिल है।

रायपुर दक्षिण सीट से कुल 38 लोगों ने नामांकन जमा किया था। 12 नामांकन निरस्‍त होने के बाद अब मैदान में 26 प्रत्याशी बचे हैं। नाम वापसी के लिए अभी 30 अक्‍टूबर तक का समय है। बता दें कि 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।