शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा, महादेव सट्टा ऐप से जुड़े दुबई से लेकर रायपुर-भिलाई के कई लोग हुए थे शामिल, फेरे पूरे किए बिना दूल्हा फरार

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि इस शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे थे। शादी समारोह में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े दुबई से लेकर रायपुर-भिलाई के कई लोग शामिल थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रायपुर ईडी यूनिट को जानकारी मिली थी कि शादी समारोह में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े कई लोग शामिल हैं। जैसे ही ईडी ने छापा मारा, दूल्हा सौरभ अहूजा ने हड़बड़ी में फेरे पूरे किए वहां से चुपचाप भाग निकला। वहीं, होटल में रंगरलियां मना रहे 3 मेहमानों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

इस शादी में दुबई, रायपुर और भिलाई से आए 250 से ज्यादा मेहमान मौजूद थे। सौरभ अहूजा और उसका साथी हनी अहूजा पहले मामूली हालात में भोपाल में रहते थे। लेकिन महादेव सट्टा नेटवर्क से जुड़ने के बाद दुबई में अपना कारोबार जमाया।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने दुल्हन से भी पूछताछ की। जांच में पता चला कि सौरभ आहूजा का कई सट्टेबाजों से लेन-देन था और उसे हवाला के जरिए बड़ी रकम मिली थी।

भोपाल के आरोपियों से भी जुड़ा है तार
सौरभ का नाम भोपाल के ट्रेवल कारोबारी धीरज आहूजा और विशाल आहूजा से जुड़ा है, जिन्हें ईडी पहले ही आरोपी बना चुकी है। इनका कनेक्शन दुबई में बैठे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से है, जिन्होंने सौरभ की शादी में मेहमानों की टिकट और होटल की व्यवस्था करवाई थी। जयपुर की कार्रवाई में कई संदिग्ध रंगे हाथों पकड़े गए हैं। दूल्हा मौके से फरार है। ईडी ने डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए हैं और पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

डिप्टी CM ने CRPF जवानों से की मुलाकात: बढ़ाया...

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों...

CG में DAP की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक...

रायपुर। देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति प्रभावित होने का वैकल्पिक...

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: व्यापम ने निकाली भर्ती, 8वीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे....

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...