PCC महासचिव राजेंद्र साहू ने BJP पर कसा तंज: गृहमंत्री शाह पर हमला करते बोले-मोदी सरकार ने सिर्फ अंबानी अडानी की संपत्ति बढ़ाई

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कोरबा में अमित शाह द्वारा कांग्रेस सरकार पर किये गए प्रहारों का करारा जवाब दिया है। राजेंद्र ने कहा है कि अमित शाह का सिर्फ एक बयान भर सही है, लेकिन इसमें भी उनकी जुबान फिसल गई। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी पहले साइकिल और बाईक पर घूमते थे, अब वे कारों में घूम रहे हैं और बड़े बड़े मकान बना रहे हैं। अमित शाह ये बातें किसानों के लिए कहना चाहते थे लेकिन उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने किसानों की जगह कांग्रेसी कह दिया।

राजेंद्र ने प्रहार करते हुए कहा कि रमन सरकार के कार्यकाल में किसानों को शादी ब्याह और बच्चों को शिक्षा देने के लिए खेत बेचना या कर्ज लेना पड़ता था और कर्ज के बोझ तले किसान आत्महत्या करने पर मजबूर थे। भूपेश सरकार ने किसानों-मजदूरों को इतना समृद्ध बना दिया है कि साइकिल पर घूमने वाले किसान मजदूर अब बाईक पर घूम रहे हैं। जो किसान बाईक पर घूमते थे, वे कार खरीद रहे हैं। कच्चे मकानों की जगह वे बड़े-बड़े मकान बना रहे हैं। छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध हुए है और बच्चों को उच्च शिक्षा दे रहे हैं।

राजेंद्र ने कहा कि मोदी सरकार और भूपेश सरकार में सबसे बड़ा फर्क यही है कि केंद्र की मोदी-शाह सरकार के कार्यकाल में सिर्फ दो लोग अंबानी और अडानी की संपत्ति बढ़ी है। जबकि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों, मजदूरों, आदिवासियों की आमदनी बढ़ाकर समृद्ध बनाने का काम किया है। राजेंद्र ने कहा कि देश के गृहमंत्री को छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद बढ़ने की बात कहना शोभा नहीं देता। नक्सलवाद पर नकेल कसना केंद्र और राज्य का काम है। जब वे कह रहे हैं कि नक्सलवाद बढ़ा है तो इसके लिए खुद गृहमंत्री अमित शाह ही जिम्मेदार हैं। राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बल और पुलिस के जवान अपनी जान पर खेलकर नक्सलवाद से मुकाबला कर रहे हैं और नकेल कसने में कामयाब भी हुए हैं। गृहमंत्री ने ऐसा बयान देकर सुरक्षा बलों और पुलिस का अपमान किया है।

राजेंद्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सड़कों को लेकर बयान देने वाले अमित शाह को भाजपा की डबल इंजन सरकार वाले राज्यों की हालत पर नजर डालना चाहिए। भाजपा के डबल इंजन वाले शासित राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में सड़कों की हालत बेहतर है। ग्रामीण विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित हर मामले में छत्तीसगढ़ की स्थिति डबल इंजन वाले राज्यों से बहुत अच्छी है।

राजेंद्र ने राज्य में बेरोजगारी बढ़ने के शाह के बयान को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के आंकड़े ही बता रहे हैं कि देश में बेरोजगारी की दर 8.7 है जबकि छत्तीसगढ़ में सिर्फ 0.4 है। राजेंद्र ने आगे कहा कि शाह ने एससी-एसटी, ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए बड़ी-बड़ी बातें की है। पहले वे यह बताएं कि केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों में इन वर्गों के कितने लोगों को केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्य सरकार में मंत्री बनाया गया है। राजेंद्र ने आगे कहा कि अमित शाह और उनकी पार्टी इन वर्गों के इतने ही हितैषी हैं तो छत्तीसगढ़ के आरक्षण विधेयक पर भाजपा नेता चुप क्यों हैं। आरक्षण लागू क्यों नहीं करा रहे। इस मामले में छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता चुप क्यों है। राज्यपाल द्वारा विधेयक पर हस्ताक्षर न करने के मामले में समूची भाजपा ने मौन क्यों साध लिया है।

Exit mobile version