सेक्टर-10 में पूर्व पीएम राजीव गांधी को किया याद: पार्षद अभय सोनी के साथ वार्डवासियों ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

भिलाई। 21 मई को देश के युवा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भिलाई नगर जिला कांग्रेस संगठन (अन्य पिछड़ा वर्ग) के अध्यक्ष अभय कुमार सोनी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सिविक सेंटर स्थित मोन्यूमेंट में किया गया। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस संगठन के अनेक सदस्यों तथा पार्षदों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भिलाई नगर निगम में एमआईसी मेंबर साकेत चंद्राकर उपस्थित थे।

उन्होंने सर्वप्रथम स्व राजीव गांधी की फोटो पर पुष्प माला पहनाकर एवं पुष्प से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद संगठन के सभी पदाधिकारी, उपस्थित पार्षदों ने तथा वार्ड 64 के उपस्थित महिला व पुरुष ने पुष्प माला पहनाकर व फूलों से स्व राजीव गांधी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी।

इसके साथ ही वहां उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि दी। आज़ की श्रद्धांजलि सभा में साकेत चंद्राकर एमआई सी सदस्य, राजेश चौधरी (पार्षद) सुरेश वर्मा (पार्षद), महेश साहू(पार्षद), सेवन कुमार (पार्षद), इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग संगठन की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, राजू रजक, महामंत्री अनीता बघेल, कुन्ती साहू, लोकेश पाल, बलदाउ पिपरिया, अमन चौधरी, जागेश्वर प्रसाद, हरीश चंद्राकर , कौशल साहू, दुर्गा प्रसाद, प्रवीण देवघरे, लारेंस, श्रीनू, शशि भाई, आनंद, आकाश यादव, तथा ब्लाक अध्यक्ष दानेश्वरी साहू, ज्योति गुप्ता, राजश्री, नीरजा सोनी, कांग्रेस के पदाधिकारी याकूब भाई , कोंट्रा भाई व अन्य पिछड़ा वर्ग कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति रहें। अन्त में वार्ड 64, सिविक सेंटर सेक्टर 10 के पार्षद अभय कुमार सोनी ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी सम्मानीय पदाधिकारी, सथियो एवं वार्डवासियों का उपस्थित रहकर सक्रिय योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

PM आवास योजना के निर्माणाधीन आवासों का कार्य जल्द...

दुर्ग। दुर्ग निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास का कार्य को लेकर गुरुवार को आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने संबंधित अधिकारियों के साथ डाटा सेंटर में...

नाली में गोबर देख भड़की कमिश्नर: रिसाली में डेयरी...

रिसाली। रिसाली निगम क्षेत्र में गुरुवार को आयुक्त मोनिका वर्मा ने डेयरी संचालक को फटकार लगाई है। इसके साथ ही डेयरी संचालक पर दो...

भिलाई निगम क्षेत्र में खेल के माध्यम से वोटर्स...

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फ्लड लाइट फुटबाल मैच का आयोजन 18 अप्रेल 2024 को संध्या समय 6...

CG – कल बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें: आदेश...

रायपुर। राम नवमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ में नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। कल बुधवार को सभी मीट दुकानें बंद...

ट्रेंडिंग