Rajnandgaon : प्रदीप मिश्रा की कथा का आज अंतिम दिन, दो-दो हजार में बिका पास, ऑडियो हो रहा वायरल

राजनांदगांव। शहर में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा चल रही है, आज आयोजन का अंतिम दिन है। कथा के आखरी दिन का पास 2-2 हजार में बिका। पास के लिए श्रद्धालुओं को पहले सर्किट हाउस फिर फुरसत के पल स्थित हुमन साहू के घर बुलाया गया। इसका ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा, जिसमें ललित साहू बता रहे 2000 रुपए में हुमन साहू के निवास से पास मिलेगा. भिलाई टाइम्स इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

पास बिकने की जानकारी मिलते ही लोगों ने आयोजन समिति के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। इस मामले में प्रशासन की संलिप्तता भी खुलकर दिख रही है। पहली बार ऐसा हुआ कि कोई भी vip कथा स्थल नहीं पहुंचे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी मीडिया से दूरियां बनाई।

डुप्लीकेट पास बनाने वाले को आयोजन समिति ने अभयदान दे दिया। भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी दरकिनार किया गया. बता दें कि बीते दिनों सीट से ज्यादा श्रद्धालु को प्रवचन के दौरान बैठाने के मामले में आयोजन समिति को जिला प्रशासन ने नोटिस दिया था।