- आरोपी युवक ने दूसरी लड़की से रचा ली शादी
दुर्ग। दुर्ग जिले में युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, नंदनी थाना क्षेत्र शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने पीड़ित युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी को मामला दर्ज होने के बाद चंद घंटो में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है।
नंदनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि, 9 मई को युवती ने शिकायत किया कि गोडमर्रा थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा निवासी अमन कोसरे 21 वर्ष ने गांव की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर रेप करता रहा। आरोपी 2022 में अपने मामा के घर रहते था। जब पीड़िता ने अमन पर शादी का दवाब बनाया। तब आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। कुछ दिन बाद आरोपी ने दूसरी युवती से शादी कर ली।