भिलाई। कहते हैं रक्त दान करना महादान होता है। रक्त दान करने से किसी की जान बच सकती है। ऐसा ही एक मामला भिलाई जिले में बीते दिनों में आया जब एक थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को त्वरित O+ खून की जरूरत थी। तब खून दान करने के लिए तत्पर रहने वाले युवा प्रशम दत्ता ने रात को करीब 2:00 बजे आशीर्वाद ब्लड बैंक पहुंचकर O+ रक्तदान किया।

आपको बता दें प्रशम दत्ता द्वारा लगातार युवाओं को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाता है और साथ ही किसी को खून की जरुरत हो तो वे इंतजाम करवा ही देते है। प्रशम दत्ता ने बताया कि, उन्होंने 30वी बार ब्लड डोनेट किया है, वे साल में चार बार ब्लड डोनेट करते है।। ब्लड डोनेट करते वक्त उनके साथ विकास जायसवाल भी मौजूद थे।


