भिलाई। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के बजट को ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस भिलाई चैप्टर की सचिव रसिका बहादुर ने सराहा है। उन्होंने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि व महिलाओं के लिए शानदार बजट बताया है। रसिका ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, इस बजट से हर वर्ग खुश है।
महिला सुरक्षा से लेकर आत्मनिर्भरता के लिए कई बड़े प्रावधान किए गए हैं। गौठानों में औद्योगिक पार्क बनने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इससे किसान और भी ज्यादा समृद्ध होंगे। इसीलिए लोग प्रदेश की कांग्रेस सरकार को किसानों और आम आदमी की सरकार कहते हैं।
सचिव रसिका ने कहा है कि, बजट में दुर्ग जिले के अनेक निर्माण कार्यों एवं अन्य मांगों को जगह दी गई। इससे जिलावासियों में काफी हर्ष है। पुरानी पेंशन बहाल करने से कर्मचारियों में काफी हर्ष है। व्यापमं आदि परीक्षाओं के लिए प्रवेश शुल्क समाप्त करने के निर्णय से विद्यार्थी वर्ग बहुत हर्षित है।
रसिका ने कहा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह काफी सुकून से भरी खबर है। अब उनके पास कोर्स मटेरियल एवं प्रतियोगी परीक्षाओं का मटेरियल लेने के लिए अतिरिक्त राशि उपलब्ध होगी। किसानों के लिए सरकार ने हमेशा की तरह इस बार भी काफी कुछ दिया। 5 एचपी तक पंप के लिए निःशुल्क विद्युत प्रदाय योजना का किसानों को काफी लाभ मिलेगा।
गौठानों में भी काम कर रहे समूह के सदस्यों ने भी खुशी जताई। गौठान को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की तरह विकसित किये जाने के निर्णय का उन्होंने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इससे हमें अपनी नवाचार गतिविधियों को बढ़ाने में विशेष रूप से सहयोग मिलेगा।
एमएसएमई उद्योग महासंघ के महासचिव श्री केके झा ने बताया कि बजट से समावेशी विकास तेज गति से होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है। कृषि को सपोर्ट देने से व्यापारिक गतिविधियां मजबूत होती हैं और इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।