भिलाई। गुरु घासीदास सेवा समिति, सतनाम भवन, सेक्टर-6 का चुनाव रविवार को हुई। इसमें मतदान और मतगणना के बाद देर रात तक परिणाम घोषित किए गए। इस चुनाव में पहली बार सबसे कम मतदान हुआ। 8018 सदस्यों में सिर्फ 2743 ने ही वोट डाले। मतदान का प्रतिशत करीब 34.21 ही रहा। समिति के इस त्रिवार्षिक चुनाव में इस बार लगभग पूरी कार्यकारिणी में नए लोगों ने जगह बनाई।
सबसे ज्यादा मत पाकर रामदयाल देशलहरे अध्यक्ष चुने गए। वहीं उपाध्यक्ष मंजू कुर्रे, महासचिव शांतिलाल मिर्चे, कोषाध्यक्ष गया प्रसाद भास्कर, सहसचिव रमेश चंदवानी, रामकुमार मारकंडे, रेशमलाल धृतलहरे निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी में गरीबदास बंजारे, रूपेश बारले, प्रदीप कौशिक, अशोक सूर्यवंशी, सतीश डाहरे, राजन खुटेल, शकुंतला देशलहरे, टेकराम बंजारे, हेमप्रकाश अनंत, नोहर सिंह कुर्रे, लोकेश भारती, दीपेन्द्र बघेल, दिवाकर गायकवाड़, सुरेंद्र बाघमारे चुने गए।