सांसद की पहल से श्रमिकों को वापस मिली नौकरी: SRU में छटनी हुए श्रमिको की MP विजय बघेल के मध्यस्ता से फिर से हुई नियुक्ति…स्वागत सभा में यूनियन अध्यक्ष दत्ता ने कहा- हम सब का सौभाग्य, दुर्ग जिला को श्रमिक हितैषी सांसद मिला

भिलाई। भिलाई में सेल रिफेक्ट्री यूनिट (SRU) में नए टेंडर के साथ ही ठेकेदार परिवर्तित किए गए है। जिस पर SRU में कार्यरत श्रमिको ने नए ठेकेदार को काम के पहले ही स्पष्ट किया की उन्हे न्यूनतम वेतन और उनके पी एफ में नियमानुसार राशि जमा करनी पड़ेगी। जिस पर ठेकेदार ने उन्हें धमकी दिया की कम वेतन पर ही काम करना पड़ेगा, अन्यथा उन्हे काम से निकल दिया जाएगा।

ठेका श्रमिको ने कम वेतन पर काम करने से मना कर दिया। जिस पर ठेकेदार ने 15 साल से काम कर रहे श्रमिको को काम से निकल दिया था काम से छटनी के पश्चात सैकड़ों श्रमिक सेल रिफेक्ट्री यूनिट के सामने दस दिन से प्रदर्शन कर रहे थे।

इस पर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने श्रमिको की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए सेल रिफेक्ट्री यूनिट के उच्च अधिकारियों से चर्चा किया और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया की किसी कीमत पर स्थानीय श्रमिको की छटनी बर्दास्त नही किया जाएगा। सांसद विजय बघेल के लगातार प्रयासों से छटनी हुए श्रमिको को पुनः कार्य में लिया गया।

जिसके पश्चात श्रमिको ने सांसद विजय बघेल के सम्मान में सेल रिफेक्ट्री यूनिट में एक सभा का आयोजन किया। जिसमे सांसद विजय बघेल का भव्य स्वागत किया गया। सेल रिफेक्ट्री यूनिट गेट पर जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा की किसी कीमत पर क्षेत्रीय श्रमिको का शोषण बर्दास्त नही किया जाएगा। ठेकेदार परिवर्तित हो सकते है पर श्रमिको को परिवर्तित नही किया जा सकता। उनके हक के लिए जब भी मुझे जहा भी आना होगा मैं जरूर आऊंगा पर श्रमिको को भी अपने हक के लिए संगठित होना होगा और संगठन का महत्व समझना पड़ेगा।

सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा की सांसद विजय बघेल ने हमेशा श्रमिक हित में काम किया उन्ही के प्रयास से आज श्रमिको की रिटायरमेंट अवधि में दो साल की वृद्धि हुई है और उनके प्रयास से सेल रिफक्टरी यूनिट में श्रमिको को पुनः काम पर जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। हम सब का सौभाग्य है की आज दुर्ग जिला को श्रमिक हितैषी सांसद मिला है।

कार्यक्रम का संचालन BSP वर्कर्स यूनियन के सहायक महासचिव विमल पांडे ने किया। सभा को प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर, पार्षद गजेंद्र कोठरी, पार्षद नवीन सिन्हा, पार्षद विधि यादव, पार्षद मनीष यादव, आशीष शर्मा, BSP वर्कर्स यूनियन के महासचिव खूबचंद वर्मा, अमित बर्मन, दिल्लेश्वर राव, संदीप सिंह ने भी संबोधित किया। इस आयोजन में सैकड़ों श्रमिक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में BJYM नेता ने की खुदकुशी: सुसाइड नोट...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता ने आज आत्महत्या कर ली है। भाजपा नेता शिव कुमार वर्मा ने...

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दुर्ग लोकसभा से...

दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री...

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

दुर्ग में एक ही दिन में अवैध शराब बेचने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो अवैध...

ट्रेंडिंग