Good News: दुर्ग में PM आवास योजना के तहत खुद का घर पाने का बढ़िया मौका; केवल 10% पेमेंट दे कर लॉटरी में करे नाम सुरक्षित; 1000 नए एप्लीकेशन… होम लोन के लिए… पढ़िए पूरी खबर

  • निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने ली समीक्षा बैठक
  • 35 हजार रूपए में लॉटरी में होगा नाम सुरक्षित
  • होम लोन के लिए लगाया जा रहा है शिविर
  • अतिरिक्त 1000 नए आवेदन पत्र मुद्रित किए जायेंगे
  • प्रथम किश्त की राशि को एक तिहाई किया गया कम
  • समीक्षा बैठक में जनसुविधा के लिए बड़ा निर्णय

दुर्ग। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री (PM) आवास योजना के तहत खुद का घर पाने का बढ़िया मौका है। PM आवास योजना के घटक मोर मकान मोर चिन्हारी और मोर मकान मोर आस अंतर्गत आवास आवंटन हेतु निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में परियोजना स्थल परिवर्तन और अन्य प्राप्त 55 से अधिक आवेदनों पर निर्णय लिया गया।

35 हजार रूपए में लॉटरी में होगा नाम सुरक्षित
राज्य शासन द्वारा प्रथम किश्त की 30% राशि को शिथिल करते हुए 10% प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। प्रथम 10% अर्थात लगभग 35000 रुपए जमा करते हुए लॉटरी के लिए नाम सुरक्षित कर सकते हैं। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि, किरायेदार योजना में आवेदनों पत्रों की मांग को देखते हुए अतिरिक्त 1000 नए आवेदन पत्र मुद्रित किए जायेंगे।

होम लोन के लिए लगाया जा रहा है शिविर
पात्र आवेदकों के लिए नियमित रूप से आवास ऋण का शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समीक्षा बैठक में उपआयुक्त मोहेंद्र साहू, सहायक अभियंता जितेंद्र समैया, लेखाधिकारी आरके बोरकर, उपअभियंता आशमा डहरिया, आशुतोष ताम्रकार सहित अन्य मौजूद रहें। अगली लॉटरी फरवरी के अंतिम सप्ताह में कभी भी निकाली जा सकती है।

Exit mobile version