CG – आंगनबाड़ी सहायिका पदों के लिए की जाएगी भर्ती, 28 जून तक कर सकते है आवेदन, पढ़िए डिटेल्स

दुर्ग। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए स्वीकृत/रिक्त 06 आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्ति की जानी है। नियुक्ति हेतु आवेदन 28 जून 2024 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग (शहरी) पांच बिल्डिंग बाल संरक्षण गृह परिसर, महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक जमा किया जा सकता है। आंगनबाड़ी केन्द्र राजीव नगर केन्द्र क्रं.-04 राजीव नगर वार्ड 02, तितुरडीह केन्द्र क्रमांक 03 शहीद भगत सिंह वार्ड 19, बांधा तालाब केन्द्र क्रमांक 01 बाबा रामदेव मंदिर वार्ड 35, अंबेडकर भवन बाबा गुरू घासीदास वार्ड 44, ठगड़ा नहर बोरसी दक्षिण वार्ड 52, सतनामीपारा बोरसी दक्षिण वार्ड 52 के लिए सहायिका के 06 पद पद की भर्ती की जानी है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना से मिली जानकारी अनुसार आवेदन किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक गाईडलाईन के तहत आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन आमंत्रित करने की सूचना जारी होने की तिथि से की जाएगी। सेवा की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी। (एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता/सहायिका/सह-सहायिका/संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी)। आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। निवासी होने के प्रमाण में नगरीय क्षेत्र में संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए अथवा वार्ड पार्षद तथा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड में निवासरत् रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा। आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण हो। अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह-सहायिका/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होने पर, गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जाति, जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर निर्धारित अतिरिक्त अंक दिये जाएंगे। ऐसी कार्यकर्ता/सहायिका जिन्हें अनिमितता के कारण पूर्व में सेवा से बर्खास्त किया गया है। ऐसे आवेदक द्वारा प्राप्त आवेदन अमान्य किये जा सकेंगे। उपरोक्तानुसार अर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदिका रिक्त कार्यकर्ता/सहायिका पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। इन्हें केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जाएगा।

जिन वार्डों के रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, उस वार्ड में निवासरत इच्छुक आवेदिकाओं को वार्ड का निवासी होने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही आवेदन पत्र कार्यालय से प्रदाय किए जाएंगे। अन्य वार्ड में निवासरत आवेदिकाओं को आवेदन पत्र नही दिए जाएंगे। कार्यालय द्वारा जारी पंजीकृत आवेदन पत्र ही मान्य किए जाएंगे। आवेदन की फोटोकापी अमान्य होगी। आवेदन में संलग्न समस्त दस्तावेज आवेदिका द्वारा स्व प्रमाणित होना चाहिए। कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर जमा करने की अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई के संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ऑन...

भिलाई। भिलाई के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूशंस में से एक संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 29, मई दिन बुधवार को हीरा (गोदावरी पावर एंड इस्पात)...

दुर्ग में जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता की रही धूम: खिलाड़ियों...

दुर्ग। दुर्ग में जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता की धूम रही, खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में बढ़-चढ़ हिस्सा लिया। स्व :भरत लाल देशमुख स्मृति क्रीड़ा संस्था...

CM साय का किसान रूप: अपने खेतों में बीज...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राज्य की जिम्मेदारी संभालने के साथ साथ अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी अच्छे से संभालते हुए नजर...

BSP वर्कर्स यूनियन की बैठक संपन्न: बायोमैट्रिक अटेंडेंस, RFID...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट वर्कर्स यूनियन (BWU) की कार्यकारणी बैठक में यूनियन ने प्रबंधन पर एक तरफा निर्णय लेने का आरोप लगाया। यूनियन अध्य्क्ष उज्जवल...

ट्रेंडिंग