
भिलाई। भिलाई में अन्नपूर्णा हेल्थ केयर केयर के द्वारा रेडक्लिफ लैब्स का शुभारंभ 25 दिसंबर से हो रहा है। जहा पहले दिन बिग संडे हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है।

लैब का पता अन्नपूर्णा फार्मेसी और पॉलीक्लिनिक जीई रोड सुपेला भिलाई है। सुबह 07:00 बजे से 2.00 बजे तक हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा।

घर से फुल बॉडी पैकेजेस लेने की सुविधाएं भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है 7828426455।
