CG – पुलिस विभाग में फेरबदल: 8 TI, 2 SI सहित 60 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, जारी हुआ आदेश, देखिए लिस्टBy Yashwant Sahu - January 10, 2024FacebookTwitterWhatsAppTelegram पुलिस विभाग में फेरबदलबिलासपुर में पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने 8 थानेदारों के साथ ही दो एसआई, आठ एएसआई, 4 हेड कॉन्स्टेबल और 56 कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है।