रायपुर। राजधानी में 23 थानेदार बदले गए है। साथ ही कुल 27 निरीक्षकों की ट्रांसफर और पोस्टिंग लिस्ट जारी की गई है। राजधानी के तेलीबांधा थाने की प्रभारी रहीं सोनल ग्वाला को खमतराई का प्रभारी बनाया गया है।
वहीं डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे को विधानसभा थाने का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। विधानसभा थाने में तैनात रहे संजीव मिश्रा अब राजेंद्र नगर थाने के प्रभारी होंगे। वहीं पुरानी बस्ती थाने के प्रभारी बृजेश तिवारी को खरोरा भेजा गया है।