रायपुर में यहां रहवासी अव्यवस्थित यातायात और दुर्गंध गंदगी से परेशान: कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा… समस्या का नहीं हुआ समाधान; अब करेंगे धरना प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वर्धमान नगर देवपुरी कॉलोनीवासियों ने दिनांक 22 सितंबर को एक बड़े उग्र प्रदर्शन (चक्का जाम) की घोषणा की है। कॉलोनी के अध्यक्ष वी के भट्टाचार्य द्वारा बताया गया कि थोक सब्जी मंडी डुमरतराई चौक के पास अव्यवस्थित अवैध पार्किंग और रास्ते पर सड़े गले सब्जी फेंकने से उत्पन्न दुर्गंध गंदगी के खिलाफ 2 सितंबर 2024 को सब्जी मंडी चौक के पास सांकेतिक प्रर्दशन किया गया था।

जिसके उपरांत जिला रायपुर कलेक्टर के नाम से ज्ञापन भी दिया गया था। उसके बाद भी सब्जी मंडी चौक के पास अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था, अवैध पार्किंग और दुर्गंध गंदगी जैसे समस्याओं का समाधान न किए जाने से सब्ज़ी मंडी के आस पास के रहवासियों में रोष व्याप्त है, जिस कारण से दिनांक 22 सितंबर 2024 को थोक सब्जी मंडी चौक के पास उग्र धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।

सोसायती के सदस्यों ने बताया कि प्रशासन ने बार-बार की गई शिकायतों और अनुरोधों के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। इस प्रदर्शन का उद्देश्य प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना और उनके द्वारा जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग करना है। सोसाइटी अध्यक्ष ने कहा कि, इस प्रदर्शन के माध्यम से हम उम्मीद करते हैं कि प्रशासन स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए उचित और तत्काल कदम उठाएगा या फिर सब्जी मंडी को नई सब्जी मंडी सरोना में शिफ्ट करें।