शोक समाचार: सेवानिवृत प्रधान पाठक द्वारिका प्रसाद हिरवानी का निधन

दूर्ग। छत्तीसगढ़ के दूर्ग जिले के नगर पंचयात उतई के वार्ड क्रमांक-8 बाजार चौक उतई निवासी द्वारिका प्रसाद हिरवानी उम्र 80 साल (सेवानिवृत प्रधान पाठक) का आकस्मिक निधन शनिवार को हो गया। जिनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम उतई में किया गया। वे नगर पंचयात उतई अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी, प्रेम नारायण के पिता थे व राधिका हिरवानी के पति थे।

Exit mobile version