दुर्ग में अवैध रेत खनन पर राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई: देर रात तहसीलदार ने टीम के साथ मारी रेड… जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी थी सुचना, 12 हाईवा जब्त… सभी फरार; क्या सो रहा था खनिज विभाग?

दुर्ग। दुर्ग जिले में अवैध रेत खानन का मामला सामने आया है। धड़ल्ले से रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए रेत माफियों द्वारा रेत खनन किया जा रहा था। जिसपर जिले की राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला पंचायत पुष्पा भूनेश्वर यादव ने इस मामले में शिकायत तहसीलदार से की थी। जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई हुई है। दरहसल विभाग को बीती रात जैसे ही जेवरा सिरसा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन की सुचना मिली तहसीलदार ख्याती नेताम ने अपनी टीम के साथ देर रात अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चेन माउंटेन सहित 12 हाइवा अपने कब्जे में लिया है। जिले में खनिज विभाग की तब भी नींद नहीं टूटी। जो कार्रवाई खनिज विभाग को करना चाहिए वो कार्रवाई राजस्व विभाग कर रहा है। ऐसे में खनिज विभाग पर कई बड़े सवाल उठना जायज होगा।

तहसीलदार ख्याती नेताम को सूचना मिली थी कि जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन हो रहा है। वो तुरंत अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंची। इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ला और दुर्ग पुलिस की टीम भी मौजूद रही। तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और सीधे रेत खनन कर रही दो चेन माउंटेन को बंद करवाया।

जैसी ही कार्रवाई शुरू हुई, मौके से बड़ी संख्या में हाईवा चालक फरार हो गए। रेत माफिया जब गाड़ी लेकर नहीं भाग पाए तो वे गाड़ियों को छोड़कर मौके से भाग गए। देर रात करीब 4 घंटे तक यह कार्रवाई चली। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि जब्त गाड़ियां किसकी हैं। बताया जा रहा है कि, मामले में किसी तरह का कोई दबाव न आए इसको देखते हुए तहसीलदार ने कार्रवाई करने में जरा भी देर नहीं लगाई। उन्होंने देर रात 2 बजे ही जब्ती पंचनामा की कार्रवाई पूरी करके गाड़ियों को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मामूली विवाद पर चाकू से वार, दुर्ग पुलिस ने...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने थाना पुरानी भिलाई में चाकू मारकर फरार हुए एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली...

साय कैबिनेट की बैठक: किसानों, कर्मचारियों और राज्य के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।...

भिलाई निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन उद्यान: नाला सफाई और...

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा क्षेत्र के जोन क्रं. 01 नेहरू नगर, वार्ड क्रं. 02 जुनवानी दीनदयाल कालोनी, स्मृति नगर और त्रिवेणी नगर में उद्यान...

दुर्ग पुलिस का वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान, 167...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने 29-30 जून की रात जिलेभर में स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सभी...