भिलाई। रायपुर के बाद भिलाई शहर में संचालित होने वाले अवैध चखना सेंटर के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। आज ही वैशालीनगर विधानसभा से चुनाव जीतकर आए रिकेश सेन ने अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने साफ-साफ कहा था कि अवैध चखना सेंटर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाए। अवैध कब्जेधारियों को हटाया जाए। वहीं शराब दुकानों की जगह बदली जाए। इस संबंध में अधिकारियों को 10 दिन का वक्त दिया गया। लेकिन रिकेश के निर्देश के तुरंत बाद ही कार्रवाई शुरू हो गई है। रिकेश का कहना है कि शहर की सुंदरता पर किसी प्रकार का ग्रहण नहीं होना चाहिए। चखना सेंटर और शराब दुकान यह हमारे शहर की सुंदरता पर सबसे बड़ा ग्रहण है। महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। जो बर्दाश्त से बाहर है। इसीलिए रिकेश के निर्देश के बाद निगम के अधिकारियों ने अमल शुरू कर दिया। निगम आयुक्त रोहित व्यास के साथ तोड़ूदस्ता की टीम चखना सेंटर पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


