भिलाई। दुर्ग जिले के नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड 34 नेवई बस्ती के पार्षद डोमन लाल बारले का 44 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मेकाहारा अस्पताल रायपुर में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज 7 जुलाई को सुबह 11 बजे नेवई मुक्तिधाम में किया जाएगा।

वे फग्गू लाल बारले के पुत्र, जतिन बारले व ललित बारले के पिता थे। पार्षद डोमन लाल के निधन पर नगर पालिक निगम रिसाली की महापौर, आयुक्त, सभापति, एमआईसी सदस्यों समेत सभी पार्षदों व नागरिकों ने शोक व्यक्त किया है।


