रिसाली; पार्षद विधि यादव बने नवीन महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष… विधायक चंद्राकर ने की थी अनुशंसा

रिसाली, दुर्ग। नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड 13 के पार्षद विधि यादव को विधायक ललित चंद्राकर के अनुशंसा पर नवीन महाविद्यालय रिसाली के जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है और उन्हें उम्मीद है कि विधि यादव के नेतृत्व में कॉलेज में नई दिशा और विकास होगा।