रिसाली। रिसाली नगर निगम के MIC मेंबर अनूप डे शनिवार को इस्पात नगर कर्मा भवन में भक्त माता कर्मा जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प आर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने संत शिरोमणी, भक्त माता कर्मा की जयंती के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं साथ प्रदेश के सुख,समृद्ध और खुशहाल जीवन की कामना किया। साथ ही भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर प्रसाद के रूप में खिचड़ी का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर एम आई सी सदस्य ईष्वरी साहू, रिसाली तहसील साहू समाज के अध्यक्ष संतोष साहू, गिरवर साहू, शिशिर साहू, अहिल्या साहू, जामुन साहू, शरद साहू, टिकेंद्र साहू, हर्षल बाघ, दीपांकर साहू, राम भास्कर, हितेश पटेल, दीपक, राहुल साहू, आकाश, निरंजन, हर्ष साहू और भी अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।