भिलाइयंस के लिए स्वच्छता लीग शुरू: MIC मेंबर रीता सिंह गेरा के साथ पार्षदों और अधिकारियों ने थामा झाड़ू, गॉर्डन और तालाब किनारे चलाया सफाई अभियान, रीता ने कहा-भिलाई बनेगा कचरा मुक्त शहर

भिलाई। नगर निगम भिलाई में स्वच्छता लीग की शुरुआत हो गई है। स्वच्छता में भिलाई शहर को नंबर-1 बनाने के लिए नगर निगम भिलाई के पार्षदों ने भी कमर कस ली है। इस काम में भिलाई निगम की कांग्रेस पार्षद व एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा भी सक्रिय रूप से आगे आई हैं। उन्होंने नगर निगम भिलाई के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

दरअसल, इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत आज नगर पालिक निगम भिलाई के सभी जोन क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैलियां निकाली गई। भिलाई शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए शपथ लिया गया। जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी झाड़ू लेकर कचरों की सफाई की। देश में पहली बार इंटरसिटी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। भिलाई में भी हमर भिलाई के नाम से टीम का गठन किया गया है।

स्वच्छता में नंबर-1 बनाएंगे: रीता
एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा, हम स्वच्छता में नंबर-1 आएंगे। इस काम में सभी की सहभागिता जरूरी है। अब तक इंदौर समेत कई शहरों का नाम आता है लेकिन हम भिलाइयंस संकल्प लेते हैं अब कि अब भिलाई की बारी है।

लीग में इन्होंने भी लिया भाग
महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के अपील पर आज सभापति गिरवर बंटी साहू, स्वच्छता विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू, महापौर परिषद के सदस्य आदित्य सिंह, चंद्रशेखर गवई, रीता सिंह गेरा, मन्नान गफ्फार खान, जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या व जलंधर सिंह, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर धनराज पांडे, पार्षद हरिओम तिवारी, एन शैलजा राजू, इंजीनियर सलमान, ईश्वरी नेताम, सेवन ठाकुर ने लोगो के साथ मिलकर स्वच्छता संबंधित गतिविधियां अपनाते हुए जन जागरूकता प्रसारित किया।

इस दौरान अधिकारियों में विशेष रूप से जोन आयुक्त मनीष गायकवाड सहायक अभियंता आलोक पसीने, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सुदामा परघनिया, अंकित सक्सेना, महेश पांडे, वीके सैमुअल, अनिल मिश्रा एवं स्वच्छता निरीक्षक वीरेंद्र बंजारे, पीआईयू शुभम पाटनी एवं अभिनव ठोकने आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में एक और हार्डकोर नक्सली ढेर: बस्तर संभाग...

सुकमा। छत्तीसगढ़ में एक और हार्डकोर नक्सली की नारे जाने की खबर सामने आ रही हैं। सुकमा जिले में शनिवार सुबह DRG जवानों और...

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

ट्रेंडिंग