दशहरा के दिन CG में सड़क हादसा: तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, हादसे में दो युवकों की चले गई जान

दशहरा के दिन CG में सड़क हादसा

जगदलपुर। दशहरा के दिन छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्री होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था की दो युवकों की जान चले गयी। पुलिस ने सूचना के बाद दोनों युवकों के शवों को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। घटना जगदलपुर के गीदम-पल्ली बायपास रोड की बतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कंगोली मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे के वक्त बाइक में सवाल दोनों युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को जब्त कर युवकों के परिजनों को इसकी सूचना दी। दोनों युवक की मौत पेड़ से टकराने की वजह से होने की आशंका है। दोनों से सर पर गंभीर चोटें लगी है।

देर रात हुई घटना की जानकारी सुबह लोगों को तब हुई, जब कुछ लोग मार्निंग वाक के लिए निकले थे। पुलिस के मुताबिक कंगोली मोड़ अंग्रेजी शराब दुकान से आगे मोड़ पर पेड़ व रेलिंग मे जोरदार टक्कर मारने के बाद बाइक पलट गयी। मॉर्निग वॉक के लिए निकले लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।