बेहतर होंगी भिलाई के इन दो वार्डो की रोड: महापौर नीरज पाल ने डामरीकरण कार्य का किया भूमिपूजन… शहर के दोनों छोर के वार्ड में आवागमन होगा आसान, खराब सड़कें होंगी दुरुस्त; भिलाई TiMES लगातार उठाता है खराब रोड का मुद्दा

  • भिलाई नगर निगम का वार्ड नं. 1 खमरिया में खराब सड़कें होंगी बेहतर
  • जुनवानी पेट्रोल पंप से खमरिया बस्ती तक की खराब सड़कें होंगी दुरुस्त
  • भिलाई नगर निगम के जोन-3 में जलेबी चौक एरिया के रोड का भी होगा डामरीकरण
  • जलेबी चौक से सुभाष चौक की सड़के होंगी चकाचक

भिलाई। भिलाई नगर निगम अब धीरे-धीरे क्षेत्र के हर वार्ड के खराब सड़कों की मरम्मत और डामरीकरण कार्य में जुट गया है। इसी कड़ी में वार्ड-1 और जोन नं-3 की सड़कों में डामरीकरण कार्यो का भूमिपूजन किया गया है। आपको बता दें निगम क्षेत्र के कई सड़कों की हालत खराब है।

जिसमें बारिश के मौसम में आवागमन बहुत मुश्किल हो जाता है। खराब सड़कों से आए दिन हादसों में किसी न किसी की जान चली जाती है। भिलाई TiMES लगातार खराब सड़कों का मुद्दा उठाता हुआ आया है। नगर पालिक निगम भिलाई अब इस मामले में सख्त दिखाई दे रहा है।

वार्ड नं-1 में आवागमन होगा आसान
भिलाई नगर निगम का वार्ड नंबर-1 जोकि भिलाई का सबसे पहला वार्ड है। अब इसके लिए पहुंच मार्ग आसान हो जाएगा। जुनवानी पेट्रोल पंप से लेकर खमरिया बस्ती तक पहुंचने वाले मार्ग को दुरुस्त करने का काम अब प्रारंभ होगा। शनिवार इसके लिए महापौर नीरज पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत की। काफी समय से सड़क मरम्मत एवं संधारण को लेकर खमरिया वासियों के द्वारा मांग की जा रही थी। जो कि आज भूमि पूजन के साथ बस्ती वासियों की मांग पूरी हो गई है। अब खमरिया आने जाने में गड्ढों की बाधा नहीं आएगी। आसानी से खमरिया पहुंचा जा सकेगा।

आपको बता दें कि इस रोड पर ग्रीन वैली, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास तथा आईआईटी जैसे बड़े शैक्षणिक क्षेत्र भी आते हैं, खमरिया होकर धमधा रोड की ओर भी जाया जा सकता है साथ ही अवंती बाई चौक जाने का मार्ग भी खमरिया होकर जाने का रास्ता है। अब आवागमन के लिए राहगीरों को आसानी होगी और दुर्घटना की संभावनाएं भी कम हो जाएंगी। बारिश के दिनों में भी राहगीरों की राह आसान होगी। 38.97 लाख की लागत से डामरीकरण का कार्य होगा। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, सभापति गिरवर बंटी साहू, एमआईसी मेंबर एवं लोक निर्माण प्रभारी एकांश बंछोर, जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या एवं जलंधर सिंह, स्थानीय पार्षद योगेश साहू सहित वार्ड वासी मौजूद रहे।

जलेबी चौक से सुभाष चौक की सड़के भी सुधरेंगी
नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रमांक-3 जलेबी चौक से सुभाष चौक तक एवं नंदनी रोड से पावर हाउस चौक से तेल्हा नाला तक एक तरफ डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। पावर हाउस चौक से नंदनी रोड तक जाने वाली सड़क की हालत वर्तमान में बेहद खराब है, प्रतिदिन यहां से हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं तथा व्यस्ततम मार्गो में से यह सड़क आता है, नेशनल हाईवे से हथकोज, एसीसी, हाउसिंग बोर्ड, गौरव पथ आदि को यह मार्ग जोड़ता है, जिसको देखते हुए महापौर नीरज पाल ने इस सड़क के डामरीकरण एवं संधारण कार्य को प्राथमिकता देते हुए इसकी मंजूरी दी है।

महापौर नीरज पाल ने रविवार को जलेबी चौक से सुभाष चौक तथा नंदनी रोड से पावर हाउस चौक से तेलहा नाला तक के डामरीकरण एवं संधारण कार्य के लिए भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत कराई है। गौरतलब है कि निगम आयुक्त रोहित व्यास ने कार्य को शीघ्रता से करने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। भूमि पूजन के कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एवं एमआईसी सदस्य एकांश बंछोर, जोन अध्यक्ष जलंधर सिंह, महापौर परिषद के सदस्य मन्नान गफ्फार खान, पार्षद इंजीनियर सलमान, पार्षद सत्यदेवी जायसवाल, पूर्व पार्षद दुर्गा प्रसाद साहू, जी राजू एवं जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, सहायक अभियंता अनिल सिंह, उप अभियंता अमित एक्का आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : ज्वेलरी शॉप में घुसे नकाबपोश बदमाश,...

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में गोली चलने से शहर में हड़कंप मच गया है. दो नकाबपोश बदमाश बरड़िया ज्वेलरी शॉप में लूट की नीयत...

Bhilai News : बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 400...

दुर्ग। भिलाई में बिजली चोरों की अब खैर नहीं। बीएसपी की सख्ती के बाद सेक्टर-7 की अवैध बस्ती में 400 घरों की बिजली काट...

घर के सामने गाली-गलौज करने से मना किया तो...

दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने छोटी सी बात पर जान से मारने के नियत से धारदार चाकू...

CBSE 12वीं परिणाम घोषित: माइलस्टोन की अविषा और दिव्यांश...

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं (AISSCE) के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परिणामों में माइलस्टोन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन...

ट्रेंडिंग