रोटरी क्लब ऑफ भिलाई पिनाकल ने इस आंगनवाड़ी की बदली तस्वीर: साफ-सफाई से लेकर जरूरत के सामान क्लब ने किया प्रदान… आंगनवाड़ी की महिलाओं को दिया सरप्राइज

भिलाई। रोटरी क्लब ऑफ भिलाई पिनाकल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और महिलाओं को कुपोषण और खराब स्वास्थ्य से बचाने के लिए सेवा की भावना से आंगनवाड़ी या आंगन आश्रय के नाम से एक परियोजना शुरू की गई। ऐसी ही एक आंगनवाड़ी (मॉडल टाउन, भिलाई) हमारे शहर में है। मॉडल टाउन आंगनवाड़ी की साफ-सफाई एवं सुसज्जित करने का कार्य रोटरी क्लब ऑफ भिलाई पिनाकल द्वारा अक्टूबर माह से किया जा रहा है। इसमें आंगनवाड़ी के परिसर और बरामदे की देखभाल, रसोई की सफाई करना और सब कुछ व्यवस्थित रखना शामिल है। बच्चों के खेलने के क्षेत्र की व्यवस्था करना, पानी और स्वच्छता सुविधाएं, पानी की टंकी, पानी की पाइपलाइन, वॉश बेसिन, जल शोधक, जल कूलर, जूता रैक, दर्पण, समग्र पेंटिंग, सफ़ाई, बाल्टी और मग, पानी के गिलास, कैसरोल, स्टील प्लेटें दरवाज़ा मैट, फर्श मैट, भंडारण के लिए ट्रंक (बड़ा), भंडारण के लिए प्लास्टिक बॉक्स, बर्तन स्टैंड उपलब्ध कराये गये। क्लब की अध्यक्ष ट्विंकल गोयल और सचिव स्मिता अग्रवाल ने सयुंक्त रूप से बताया कि, क्लब मॉडल टाउन की आंगनवाड़ी को सुंदर और स्वच्छ बनाने में सफल रहा और हमने महिला दिवस पर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है। 6 मार्च को हमारे क्लब ने वहां महिला दिवस मनाया। आंगनवाड़ी की महिलाओं के लिए एक और सरप्राइज था। जब उन्होंने हेयर ड्रेसर से हेयर स्टाइल और मेकअप का आनंद लिया। इसके साथ आरटीएन पुरवा रोजिंदर द्वारा “मेड इन हेवन” टॉपिक पर सत्र भी था। रोटरी सदस्यों के लिए दो दिवसीय ऑनलाइन गेम का भी आयोजन किया गया और महिला दिवस पर विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। क्लब ने प्रत्येक लाभार्थी को पोषक तत्व और स्वच्छता भरा गुडी बैग भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में 40 रोटरी सदस्य और 80 लाभार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष ट्विंकल गोयल, सचिव स्मिता अग्रवाल, कानिका जैन, आशा सिंह, रुचि सेठ, प्रतीक्षा गोलछा, स्नेहा गोलाटी सहित अनेक क्लब मेम्बर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मामूली विवाद पर चाकू से वार, दुर्ग पुलिस ने...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने थाना पुरानी भिलाई में चाकू मारकर फरार हुए एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली...

साय कैबिनेट की बैठक: किसानों, कर्मचारियों और राज्य के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।...

भिलाई निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन उद्यान: नाला सफाई और...

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा क्षेत्र के जोन क्रं. 01 नेहरू नगर, वार्ड क्रं. 02 जुनवानी दीनदयाल कालोनी, स्मृति नगर और त्रिवेणी नगर में उद्यान...

दुर्ग पुलिस का वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान, 167...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने 29-30 जून की रात जिलेभर में स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सभी...